Bank Mobile number change application in hindi

Application for change mobile number in bank । update mobile number in bank । application for change mobile number in bank । bank me mobile number change application

जब आप अपना फोन नम्बर चेंज करते है तो आपको बैंक से मैसेज अलर्ट के लिए बैंक में भी फोन नम्बर चेंज करना पड़ेगा। अगर आप अपना बैंक का फोन नम्बर चेंज नहीं करेंगे तो बैंक से पैसे निकालने या जमा करने पर मैसेज नही आएगी। इसलिए सिक्योरिटी के लिए जब भी आप अपना फोन नम्बर चेंज करेगे ,आपको अपना बैंक में भी फोन नम्बर चेंज करना चाहिए।

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है , इसे मैं नीचे अच्छी तरह से बताया हूँ । अगर आप बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखना चाहते है तो आप हमारी लेख को पढ़ सकते है।

Read also

बैंक में मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
रतन रोड ,दिल्ली
विषय: बचत खाता का मोबाइल नंबर चेंज करने हेतु पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके बैंक का बचत खाताधारक हूं। मेरा नाम राज शर्मा है मेरा खाता संख्या 12345678910 हैं। मेरा मोबाइल नंबर 2356491755 जो बैंक खाते से जुड़ा है, चोरी हो जाने के कारण बंद कर दिया गया है। अब मैं अपने खाते में नया फोन 9832886633 जोड़ना चाहता हूं।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे पुराने फोन नम्बर को हटा कर मेरा नया फोन नम्बर जोड़ने का कृपा करे।
धन्यवाद,

आपका विश्वासी,
नाम – राज शर्मा
खाता संख्या – 12345678910
फ़ोन न0 – 9832886633
दिनांक – _____

mobile number change application
knowledgetalk.in

Application for change mobile number in bank

To
The branch manager
State bank of india
Ratan road, Delhi

(Sub – Application for changing mobile number)

Respected sir,
With due respect, I want to say that, I am a savings account holder of your bank. My name is Raj Sharma . My account no is 12345678910 .Due to lost of my phone, I want to change my registered mobile number from 4368765432 to 9832883366 .
So kindly change my registered mobile number as soon as possible.
Your faithfully
Thanking you

Raj Sharma A/c no – 12345678910
Mobile no – 9832883366
Date ______