Application for character certificate in Hindi

दोस्तो आज हमलोग चरित्र प्रमाण पत्र (Application for character certificate) के बारे में जानने वाले हैं।चरित्र प्रमाण पत्र क्या है? और इसकी जरूरत कब पड़ती है?

चरित्र प्रमाण पत्र विद्यालय द्वारा दी जाने वाली एक प्रमाण पत्र है।जो हमारे चरित्र और व्यवहार को बताता है! जब हमलोग अपनी विधालय को छोड़ कर किसी दूसरे विधालय या कॉलेज में प्रवेश लेते है।

तो हमे चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए हमे विधालय के प्रधानाध्यापक को आवेदन पत्र लिखना पड़ता है। चरित्र प्रमाण पत्र को अंग्रेजी में character certificate कहते है !

Application for character certificate in Hindi

सेवा में ,
श्री प्रधानाध्यापक ,
भारती हाई स्कूल,
दुर्गापुर
विषय : चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय का छात्र हूं। इस वर्ष मै दसवी की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उच्च अध्ययन के लिए मुझे महा विद्यालय में प्रवेश हेतु विद्यालय चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता है।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे चरित्र प्रमाण पत्र देने की कृपा करे।

सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – राज शर्मा
कक्षा – दसवी
दिनांक ____

Application for character certificate in Hindi
Application for character certificate in Hindi

सेवा में ,
श्री प्रधानाध्यापक ,
भारती हाई स्कूल,
दुर्गापुर
विषय : चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय के आठवीं कक्षा का छात्र हूं। मेरे पिताजी पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर है। जिनका तबादला दिल्ली में हो गया है। और हमलोग सारे परिवार के साथ दिल्ली जा रहे है। और मेरे आगे की पढ़ाई दिल्ली में ही होगी। दिल्ली स्कूल में प्रवेश के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

अतः आपसे निवेदन है कि मुझे चरित्र प्रमाण पत्र देने की कृपा करे।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – राज शर्मा
कक्षा – आठवीं
दिनांक ____

C C का fullform क्या है ?

C C का फुलफॉर्म है Character certificate

C C क्या है ?

जब कोई विद्यार्थी अपने वर्तमान स्कूल को छोड़कर किसी अन्य स्कूल या कॉलेज में दाखिला लेते है तो दाखिला लेने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है

और पढ़े