fee concession I फीस माफ़ी के लिए एप्लीकेशन


Fees maaf karne ke liye application | application for fee concession in hindi | application for full fee concession | fee concession | application for concession of fee

दोस्तो आज मैं आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं की फीस कन्सेशन के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण या किसी वजह से आप फीस नहीं दे पा रहे हैं तो आप इस एप्लीकेशन के फॉर्मेट का इस्तेमाल कर सकते है।
इस एप्लीकेशन फॉर्मेट में मै फीस न दे पाने का वजह लॉकडाउन बताया है इस भाग को बदल कर आप , अपनी वजह डाल सकते है की किस वजह से आप फीस नहीं दे पा रहे है।

application for fee concession
knowledgetalk.in

Application for concession in hindi

सेवा में ,
श्री प्रधानाध्यापक ,
भारती हाई स्कूल,
दुर्गापुर
विषय : फीस माफी हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्रा हूं। मेरा पिताजी एक छोटे व्यापारी है। और हमारी आजीविका उन्ही की कमाई से चलती है। लेकिन लॉकडॉन की वजह से हमारे घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। जिस कारण पिताजी स्कूल फीस देने में असमर्थ है।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे इस वर्ष की फीस माफ करने की कृपा करें।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – राज शर्मा
कक्षा – आठवीं
दिनांक ____

आशा करता हूं यह लेख आपको अच्छी लगी होगी। अगर इस लेख से जुड़ी कोई जिज्ञासा है तो आप हमे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। और इस तरह की लेख को पढ़ें के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें।

2 thoughts on “fee concession I फीस माफ़ी के लिए एप्लीकेशन”

Comments are closed.