Atal pension Yojana ।अटल पेंशन योजना 2021। benefit

Atal pension Yojana 2021 । APY form । अटल पेंशन योजना के लाभ । अटल पेंशन योजना चार्ट I अटल पेंशन योजना फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड

अटल पेंशन योजना , 9 मई 2015 को भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा कोलकाता से लॉन्च किया गया था।

Table of Contents

अटल पेंशन योजना 2021


यह योजना भारत के असंगठित क्षेत्र के श्रमिको पर केंद्रित है। जिनकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच है वो इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना के तहत लाभार्थी को 60 साल की उम्र में 1000 से 5000 तक की रकम प्रति माह पेंशन के रूप में दी जाएगी। जो लाभार्थी द्वारा योगदान के आधार निश्चित की जाती है।

अटल पेंशन योजना के लाभ

• अपनी सुविधा अनुसार पैसे जमा कर सकते है।
• अधिकतम 5000 रूपये तक पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
• किसी कारण वश लाभार्थी के निधन हो जाने पर नॉमिनी उसके पेंशन को प्राप्त कर सकते हैं।
• अपने योगदान के अनुसार निश्चित रकम पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
• अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।
• योगदान आप मासिक/तिमाही/छमाही के अंतराल पर कर सकते हैं।
• बुढ़ापे में सुनिश्चित मासिक आय ।
• एक व्यक्ति एक साल में एक बार अपने योगदान के रकम को घटा या बढ़ा सकते है।

संछिप्त विवरण

योजनाअटल पेंशन योजना
किसने आरम्भ कियाभारत सरकार
कब आरम्भ हुआ9 मई 2015
उदेश्यनिश्चित पेंशन की सुभीधा प्रदान करने के लिए
स्टेटसचालू
वेबसाइटअटल पेंशन योजना

APY के लिए आवश्यक दस्तावेज (जरुरी डॉक्यूमेंट्स)

भारत का कोई भी नागरिक APY योजना में शामिल हो सकता है। इसके निम्न मापदंड है।

• व्यक्ति का उम्र 18 से 40 के बीच होना चाहिए।
• एक बचत खाता डाकघर/बैंक में होना चाहिए।
• आधार कार्ड का होना आवश्यक है।
• बैंक अपडेट के लिए मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
• लाभार्थी का फोटो होना जरूरी है।

atal pension yojana
knowledgetalk.in
  • प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना
  • UP फ्री लैपटॉप योजना

60 साल बाद कितना पेंशन मिलेगा (APY चार्ट)

60 साल बाद मिलने वाली पेंशन की रकम , व्यक्ति द्वारा योगदान में दी जाने वाली रकम पर निर्भर करती है । जो 1000 से 5000 के बीच की राशि होती है। जिसे आप नीचे दी गई चार्ट में देख सकते हैं।

Age of
Joining
Years of
Contribution
Indicative
Monthly
Contribution
(in Rs.)
Monthly Pension
to the subscribers
and his spouse
(in Rs.)
Indicative Return of
Corpus to the
nominee of the
subscribers (in Rs.)
18424210001.7 lakh
20405010001.7 lakh
25357610001.7 lakh
303011610001.7 lakh
352518110001.7 lakh
402029110001.7 lakh
18428420001.7 lakh
204010020001.7 lakh
253515120001.7 lakh
303023120001.7 lakh
352536220001.7 lakh
402058220001.7 lakh
184212630001.7 lakh
204015030001.7 lakh
253522630001.7 lakh
303034730001.7 lakh
352554330001.7 lakh
402087330001.7 lakh
184216840001.7 lakh
204019840001.7 lakh
253530140001.7 lakh
303046240001.7 lakh
352572240001.7 lakh
4020116440001.7 lakh
184221050001.7 lakh
204024850001.7 lakh
253537650001.7 lakh
303057750001.7 lakh
352590250001.7 lakh
4020145450001.7 lakh

APY योजना में व्यक्ति को एक निश्चित रकम प्रतिमाह देनी होती है। योगदान में देरी करने पर अलग से एक निश्चित रकम बैंक/ डाकघर को देना पड़ता है। जो 1 रूपये से 10 रूपये तक होता है।

अटल पेंशन योजना की फॉर्म डाउनलोड

अटल पेंशन योजना की फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए आपको अटल पेंशन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और फॉर्म पर क्लिक कर आप डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर नीचे दी गई फॉर्म पर क्लिक कर आप डाउनलोड कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना के लिए कैसे आवेदन करे।

अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा जारी किया गई है । अटल पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आप किसी भी बैंक में जा कर आबेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आप अटल पेंशन योजना की फॉर्म को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या फिर बैंक से प्राप्त कर सकते हैं। उसके बाद प्राप्त APY फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरे और जरूरी दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करे। जमा करने के एक सप्ताह बाद आपकी अटल पेंशन योजना लागू कर दी जाएगी।