b.com kya hota hai I बीकॉम के बाद क्या करे

b com I b com kya hai I bcom ke bad kya kre I bcom course I b.com kya hota hai

दोस्तो अगर आप B.com के बारे मे जानना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़े इस लेख में B.com के बारे मे विस्तार से बताया गया है B.कम क्या है , B.com का क्या काम होता है , बीकॉम क्या कोर्स है ,

B com क्या होता है?

Bcom का पूरा नाम बैचलर ऑफ कॉमर्स है। Bcom एक अंडरग्रैजुएट कोर्स यानी एक स्नातक कोर्स है। जो तीन साल का होता है। इसमें छह सेमेस्टर होते है।

B.com कोर्स details

जैसे आपने ऊपर पढ़ा की Bcom एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है। जहा आपको व्यापार से सम्बन्धित विषय पढ़ाई जाती है। जैसे मैथ , इकोनॉमिक , अकाउंटेंसी , कास्टिंग आदि। Bcom में छह सेमेस्टर होते है। सभी सेमेस्टर को पास कर आप Bcom सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। Bcom कॉमर्स का आधार है जहा आपको बिजनेस से जुड़ी सभी जानकारी संच्छेप में दी जाएगी। Bcom के बाद आप CA , CMA , CS ,MBA और डिप्लोमा कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं।

B.com कितने प्रकार के होते है।

Bcom दो प्रकार की होती है।

• Bcom general में आपको व्यापार से सम्बन्धित सभी विषय पढ़ाई जाती हैं जो संछेप में होती है।
• Bcom honours में भी आपको व्यापार से सम्बन्धित सभी विषय पढ़ाई जाती हैं। लेकिन आप इसमें किसी एक विषय की विशेस पढ़ाई करते है। जैसे अकाउंट ऑनर्स , इकोनॉमिक्स ऑनर्स , मैथ ऑनर्स आदि।

bcom kya hai
b com kya hota hai

B.com कोर्स सिलेबस

Bcom में छह सेमेस्टर होते है। प्रति वर्ष आपको दो सेमेस्टर की परीक्षा देनी होती है।

Bcom semester -1Bcom semester – 2
AccountAccounts
EconomicEconomic
Business communicationMath
EnglishComputer
Math Business communication
second languageManagement
Bcom semester –3Bcom semester – 4
Finance accountingCorporate accounts
CostingLaw
General awarenessManagement accounting
Indian economyComputer
Corporate accounting Audit
MarketingMarketing
Bcom semester –5Bcom semester – 6
Advance accountAdvance accounts
Advance costingAdvance costing
AuditMarketing finance
LawIndirect tax
Direct taxCompany law
Bank & financeBank & finance

B.com प्रवेश योग्यता क्या है?

• सभी स्टूडेंट्स जो उच्च माध्यमिक उत्तीर्ण हो।
• जो स्टूडेंट्स कॉमर्स स्ट्रीम से है। उनका पहले सिलेक्शन होगा।
• आर्ट्स और साइंस के स्टूडेंट्स भी Bcom के लिए आवेदन कर सकते हैं।
• Bcom में प्रवेश करने के लिए उच्च माध्यमिक में कम से कम 50% अंक होने चाहिएं।
• किसी किसी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती हैं।

B.com में प्रवेश फीस कितनी है?

हर एक कॉलेज की फीस अलग अलग होती है। इसलिए Bcom की फीस कॉलेज पर निर्भर करता है। साधारणतः Bcom की फीस 5000 से लेकर 50000 तक होती हैं।

B.Com की सैलरी कितनी होती है?

एक B.Com की सैलरी उनकी योग्यता पर निर्भर करती है। साधारणतः एक फ्रेशर Bcom की सैलरी 8,000-30,000 तक होती है।

B.com के बाद क्या करे?

Bcom करने के बाद आपके पास बहुत सारी ऑपर्च्युनिटीज होती है। जैसे
• Bcom करने के बाद आप कही प्राइवेट में नौकरी कर सकते है।
• आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकते है ।
• आप अकाउंटेंट के लिए सरकारी वेकेंसी में आवेदन कर सकते हैं।
• Bcom करने के बाद आप प्रोफेशनल कोर्स के लिए भी तैयारी कर सकते है जैसे CA , CMA , MBA आदि।
• इसके अलावा आप अकाउंट और ऑफिस वर्क से रिलेटेड डिप्लोमा कोर्सेज भी कर सकते हैं।

B COM full form in hindi

Bcom का पूरा नाम बैचलर ऑफ कॉमर्स है।

बी कॉम क्या है ?

Bcom का पूरा नाम बैचलर ऑफ कॉमर्स है। Bcom एक अंडरग्रैजुएट कोर्स यानी एक स्नातक कोर्स है। जो तीन साल का होता है। इसमें छह सेमेस्टर होते है।

बी कॉम कितने साल का होता है ?

बी कॉम तीन साल का होता है