CMA kya hota hai I cma कोर्स की जानकारी हिंदी में !

cma course kya hai I cma kya hota hai I cma kya hai I cma kitne saal ka hota hai

दोस्तो अगर आप CMA के बारे मे जानना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़े इस लेख में CMA के बारे मे विस्तार से बताया गया है CMA क्या है , CMA का क्या काम होता है , CMA का क्या कोर्स है , CMA कैसे बने इत्यादि।

CMA का पूरा नाम क्या है?

CMA का पूरा नाम cost and management accountant है। जो एक प्रोफेशनल कोर्स है ! इसकी इंस्टीट्यूट का नाम the institute of cost accountant of India है। इसका मुख्य शाखा कोलकाता में स्थित है।

CMA क्या होता है?

जैसे की आपको पता है CMA का पूरा नाम cost and management accountant है। CMA की पढ़ाई पूरी कर लोग बड़ी बड़ी कम्पनी में cost , Finance और Accounts managing का काम करते है। CMA की नौकरी अक्सर बड़ी कम्पनी और इंडस्ट्रीज में होती है !

CMA की सैलरी कितनी होती है?

एक CMA की सैलरी उनकी योग्यता पर निर्भर करती है। साधारणतः एक फ्रेशर CMA की सैलरी 30,000-50,000 तक होती है। तथा CMA के कार्य की योग्यता के अनुसार बढ़ती है। जो 24 लाख तक हो सकती है।

CMA कोर्स details

Cost Accountant की पढ़ाई करने के लिए आपको the institute of cost accountant of India में प्रवेश लेना पड़ेगा। CMA कोर्स को तीन स्तर में बाटा गया है।
Foundation
Inter
Final
अगर आप CMA बनना चाहते हैं तो आपको फाउंडेशन और इंटरमीडिएट दोनो स्तर पास करना पड़ेगा , इसके बाद तीन साल का प्रैक्टिकल ट्रैनिंग करना पड़ेगा। 15 महीने का प्रैक्टिकल ट्रैनिंग कर आप फाइनल परीक्षा के लिए योग्य हो जाएंगे।

cma kya hai
CMA course

CMA कोर्स सिलेबस

जैसे की आपको पता है CMA कोर्स के तीन स्तर है। और प्रत्येक स्तर के अलग अलग सिलेबस है। जिसे हमलोग टेबल के माध्यम से समझेंगे।

FoundationInterFinal
1. Fundamentals of Economics and ManagementFinancial Accounting Corporate Laws & Compliance
2. Fundamentals of Accounting Laws and EthicsStrategic Financial Management (SFM)
3. Fundamentals of Laws and EthicsDirect TaxationStrategic Cost Management – Decision making
4. Fundamentals of Business Mathematics and StatisticsCost AccountingDirect Tax Laws and International Taxation
5.Operations Management & Strategic ManagementCorporate Financial Reporting
6. Cost & Management Accounting and Financial ManagementIndirect Tax Laws and Practice
7.Indirect TaxationCost and Management Audit
8.Company Accounts & AuditStrategic Performance Management and Business Valuation

CMA प्रवेश योग्यता

• अगर आप उच्च माध्यमिक पास है तो आप Foundation में प्रवेश ले सकते हैं।
• और अगर आप ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन किए हैं तो आपको Inter में सीधे प्रवेश मिल जाएगी।

CMA में प्रवेश फीस कितनी है?

CMA में तीनों स्तर की प्रवेश फीस अलग अलग है । CMA इंस्टिट्यूट आपको inter में दाखिला के लिए इन्सटॉलमेंट की सूविधा देती है! अगर आप inter की फीस एक साथ नहीं दे पाते है तो आप इसे दो इन्सटॉलमेंट में भुगतान कर सकते है ! जिसमे पहली भुगतान राशि है 12000 रुपये और दूसरी भुगतान राशि है 8000 रुपये ! लेकिन जब तक आप inter की पूरी राशि का भुगतान नहीं करते आप परीक्षा में नहीं बैठ सकते है ! परीक्षा हॉल में बैठने के लिए आपको परीक्षा से 4 महीने पहले पूरी राशि का भुगतान करना पड़ेगा !

LevelAdmission amount
Foundation4000
Inter20000
Final17000

CMA में प्रवेश कैसे ले ?

CMA बनने के लिए आपको CMA इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेना पड़ेगा। जो आप अपने नजदाकी ब्रांच या CMA की अधिकारिक वेबसाइट से ले सकते है। CMA में प्रवेश की प्रक्रिया वर्ष में दो बार जनवरी ओर जुलाई के महीने में होती है। अगर आप जून महीने में परीक्षा देना चाहते है तो आपको जनवरी महीने तक दाखिला लेना होगा और यदि आप दिसंबर महीने में परीक्षा देना चाहते है तो आपको जुलाई महीने तक दाखिला लेना होगा !

CMA कितने साल का होता है?

CMA 5 साल का कोर्स है !

CMA में एडमिशन कैसे ले ?

CMA की नजदीकी ब्रांच या ऑफिसियल वेबसाइट से आप एडमिशन ले सकते है !

CMA का Fullform क्या है ?

CMA का fullform cost and management accountant है !

आशा करता हु ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी ! अगर इस पोस्ट ये संभंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते है !

8 thoughts on “CMA kya hota hai I cma कोर्स की जानकारी हिंदी में !”

Comments are closed.