CS kya hota hai I CS की पूरी जानकारी

cs kya hota hai I cs kya hota hai i cs course kitne saal ka hota hai i cs fullform

दोस्तो अगर आप CS के बारे मे जानना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़े इस लेख में CS के बारे मे विस्तार से बताया गया है CS क्या है , CS का क्या काम होता है , CS का क्या कोर्स है , CS कैसे बने इत्यादि।

CS क्या है?

CS एक तीन साल का प्रोफेशनल कोर्स है। CS का पूरा नाम Company secretaries है। इसकी इंस्टीट्यूट का नाम The Institute of Company Secretaries of India है। इसका मुख्य शाखा दिल्ली में स्थित है। CS की पढ़ाई पूरी कर लोग बड़ी बड़ी कम्पनी में लीगल एडवाइजर , प्रिंसिपल सेक्रेटरी, कॉरपोरेट प्लानर और एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी का काम करते है। CS की नौकरी अक्सर बड़ी कम्पनी और इंडस्ट्रीज में होती है। जिस कंपनी का टर्नओवर 250 करोड़ है या उससे अधिक है उसे CS अप्वाइंट करना कंपलसरी है।

CS की सैलरी कितनी होती है?

एक CS की सैलरी उनकी योग्यता पर निर्भर करती है। साधारणतः एक फ्रेशर CS की सैलरी 25,000-50,000 तक होती है। तथा कार्य करने की योग्यता और अनुभव के अनुसार बढ़ती है। जो 20 लाख तक हो सकती है।

CS कोर्स details

CS में पढ़ाई करने के लिए आपको the institute of company secretaries of India में प्रवेश लेना पड़ेगा। CS कोर्स को तीन स्तर में बाटा गया है।
• Foundation programme
• Executive programme
• Professional programme
अगर आप CS बनना चाहते हैं तो आपको फाउंडेशन और एक्जीक्यूटिव , प्रफेशनल तीनो स्तर पास करना पड़ेगा , और साथ ही कुछ ट्रैनिंग भी करनी पड़ेगी जो इस तरह है।

cs kya hai
cs kya hota hai
TrainingTime
Computer TrainingSeventy hours
Student Induction ProgrammeSeven days
Executive Development ProgrammeEight days
Long Terms Internship with specified entitiesFifteen months
Professional Development ProgrammeTwenty-five hours
Training with specialised agencyFifteen days
Management Skills Orientation ProgrammeFifteen days

CS कोर्स सिलेबस

जैसे की आपको पता है CS कोर्स के तीन स्तर है। और प्रत्येक स्तर के अलग अलग सिलेबस है।
Foundation programme (4 papers)

• Business environment and law
• Business management,Ethics & enterpreneureship
• Business economics
• Fundamental of accounting and auditing

Executive programme (8 papers)

Module 1 ( 4 papers)
• Jurisprudence , interpretation & general laws
• Company law
• Setting up of business entities and course
• Tax laws

Module 2 (4 papers)
• Corporate & management accounting
• Securities Laws & Capital markets
• Economic , Business and Commercial laws
• Financial and Strategic management

Professional programme ( 9 papers)
Module 1 (3 papers)
• Governence , risk management, compliance and ethics
• Advance tax laws
• Drafting , pleading and appearances

Module 2 (3 papers)
• Secretarial audit
• Corporate restructuring
• Resolution of corporate disputes

Module 3 (3 papers )
• Corporate funding & listing in stock exchanges
• Multidisciplinary case studies
• Elective paper

Elective paper – elective paper में आप निचे दी गई 8 पेपर में से आप किसी भी पेपर को चुन सकते है !

• banking law and practice
• Insurance law and practice
• Intellectual property rights laws and practice
• Forensic audit
• Direct tax law & practice
• Labour laws and practice
• Valuations & business modelling
• Insolvency law and practice

CS मे प्रवेश योग्यता

• अगर आप उच्च माध्यमिक पास है तो आप Foundation programme में प्रवेश ले सकते हैं।
• • और अगर आप ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन किए हैं तो आपको Executive programme में सीधे प्रवेश मिल जाएगी।

CS में प्रवेश फीस कितनी है?

CS में तीनों स्तर की प्रवेश फीस अलग अलग है ।

Programme Fee
Foundation4500
Executive9000
Professional12000

CS में प्रवेश कैसे ले ?

CS बनने के लिए आपको CS इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेना पड़ेगा। जो आप अपने नजदाकी ब्रांच या CS की अधिकारिक वेबसाइट से ले सकते है। CS में प्रवेश की प्रक्रिया वर्ष में दो बार मार्च ओर सितम्बर के महीने में होती है। अगर आप दिसम्बर में परीक्षा देना चाहते है तो आपको मार्च तक प्रवेश लेना होगा ! और यदि आप जून में परीक्षा देना चाहते है तो आपको सितम्बर तक प्रवेश लेना पड़ेगा !

क्या CS की पढ़ाई हिंदी में हो सकती है?

आप CS की पढ़ाई हिंदी में कर सकते है।

CS में प्रवेश कैसे ले?

अगर आप CS में प्रवेश लेना चाहते है तो आप नजदीकी ब्रांच या CS की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं।

क्या CS की पढ़ाई कठिन है?

अगर आप मेहनत कर के अच्छे से पढ़ाई करते है। तो आप CS पास कर सकते हैं।

क्या CS के लिए B.Com करना जरूरी है?

CS के लिए B.Com करना जरूरी नही है।

क्या मैं CS की पढ़ाई के साथ B.com कर सकता हूं?

हा आप CS ki पढ़ाई के साथ B.com कर सकते हैं।

CS कितने साल का कोर्स है?

CS course तीन साल का होता है।