Future indefinite tense in hindi

दोस्तो जैसे की हमलोग future Tense के बारे मे पढ़ने वाले है। और उम्मीद है कि आपने present tense और past tense को पढ़ लिए होगे। आज के इस लेख में हमलोग future indefinite tense in hindi मे विस्तार से समझेंगे।

Future indefinite tense in hindi

Future Tense के चार भाग है।

• future indefinite tense
• future continuous tense
• future perfect tense
• future perfect continuous tense

Future Tense का प्रयोग

• future indefinite Tense का प्रयोग वैसे कार्यों के लिए होता है , जो सामान्य रूप से भविष्य में होगा।
• ऐसे वाक्यों में future meaning के शब्द का भी प्रयोग किया जाता है। जो पूर्ण निर्धारित होते है।

Future indefinite tense rule in hindi

पहचान:-

हिन्दी वाक्य के क्रिया के अंत में गा , गें , गी शब्द होते है।

Affirmative sentence

_ subject + shall/will + MV (1) + obj

Negative sentence

_ Subject + shall/will + not +MV (1) + obj

Interrogative sentence

_ Shall/will + subject +MV(1) + obj

Interrogative + negative sentence

_ Shall/will + subject + not + MV(1) + obj

Note:-
• I , We के साथ shall का प्रयोग किया जाता है।
• तथा अन्य के साथ will का प्रयोग किया जाता है।

Future indefinite tense in hindi
Future indefinite tense in hindi

Future indefinite Tense example in hindi

Affirmative sentence

• हमलोग रविवार को सिटी सैंटर में फिल्म देखेंगे।
👉 We shall watch movie in city centre on Sunday .

• वेलोग कल ट्रेन से दिल्ली घूमने जाएंगे।
👉 They will travel to delhi by train tomorrow .

• प्रधानमंत्री कल पटना आएंगे।
👉 Prime minister will come to patna tomorrow.

• सोहन कल बाइक से स्कूल जाएगा।
👉 Sohan will go to school by bike .

• तुम कल रामायण पढ़ोगे।
👉 You will read the Ramayana tomorrow.

Negative sentence

• सोहन कल अपने मित्र की शादी में शामिल नही होगा।
👉 Sohan will not attend his friend’s wedding tomorrow.

• ट्रैन पांच मिनिट बाद स्टेशन से नही खुलेगी।
👉 Train will not leave the station after 5 minutes .

• रित्तिक की नई फिल्म 31 जनवरी को सिनेमा हॉल में नही लगेगी।
👉 Hrithik’s new movie will not release in theatre on 31st January .

• हमलोग नदी में स्नान करने नही जाएंगे।
👉 We shall not go to bath in the river.

• विकाश परिक्षा देने के लिए दिल्ली नही जाएगा।
👉 Bikash will not go to delhi for examination .

Interrogative sentence

• क्या तुम सुबह टलहने जाओगे?
👉 Will you go for walk tomorrow morning ?

• तुम कब अपना गांव जाओगे?
👉 When will you go to your Village ?

• तुम नौकरी के लिए कहा जाओगे ?
👉 Where will you go for job ?

• क्या तुम ट्यूशन पढ़ाओगे ?
👉 Will you teach tuition ?

• क्या मोहन एरोप्लेन से दिल्ली जाएगा ?
👉 Will mohan go to delhi by aeroplane ?

Interrogative + negative

• क्या सीता राष्ट्र स्तर में क्रिकेट खेलने नही जाएगी?
👉 Will sita not go to play cricket in the national level ?

• क्या गीता अपने घर की सफाई नही करेगी ?
👉 Will Gita not clean her house ?

• क्या हमलोग क्रिकेट खेलने राची नही जाएंगे ?
👉 Shall we not go to ranchi to play cricket ?

• क्या राम चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई नही करेगा ?
👉 will ram not study Chartered Accountant .

• क्या तुम सब्जी लाने बाजार नही जाओगे ?
👉 Will you not go to market to bring vegetables ?

Future indefinite tense की पहचान क्या है ?

हिन्दी वाक्य के क्रिया के अंत में गा , गें , गी शब्द होते है।

Future indefinite tense का rule क्या है ?

Future indefinite tense के नियम _ subject + shall/will + MV (1) + obj

shall और will का प्रयोग कहा किया जाता है ?

I , We के साथ shall का प्रयोग किया जाता है। तथा अन्य के साथ will का प्रयोग किया जाता है।

past perfect continuous tense in hindi