ghar me chori hone per thana me application

दोस्तो आज हमलोग सीखेगे की घर में चोरी होने पर थाना दार को FIR दर्ज करने के लिए पत्र कैसे लिखेंगे। अगर किसी के घर में चोरी हुई है तो आपको दो बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जैसे_
• घर में चोरी होने पर तुरन्त पुलिस स्टेशन में सूचित करना चाहिए।
• घर के किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाना चाहिए।

सेवा में,
थाना प्रबंधक
दुर्गापुर,अरबिंदो नगर
विषय : घर मे चोरी होने के संबंध में पत्र। (ghar me chori)
महोदय,
निबेदन यह है की मेरा नाम राज शर्मा है, मै दुर्गापुर के कृष्णा नगर का निवासी हूं। कल रात मेरे घर में चोरी हुई है जिसके लिए मैं रिपोर्ट दर्ज कराना चाहता हूं। कल रात घर में कोई न होने के कारण चोरों ने मेरे घर का ताला तोड़ कर घर में घुस गए। और घर के समान चोरी करके ले गए। जिसमे फ्रीज , बाइक , एसी , अलमारी इत्यादि सामिल है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इस संदर्भ में एफ आई आर दर्ज करे और हमारे घर में आकर जांच करे तथा चोरों का पता लगाकर हमारे समान को मिलने में हमारी मदद करे।

धन्यवाद
प्रार्थी राज शर्मा
दिनांक ______
फोन नम्बर ______

ghar me chori hone per thana me application
ghar me chori hone per thana me application

दुकान में चोरी होने पर एप्लीकेशन

सेवा में,
थाना प्रबंधक
दुर्गापुर,अरबिंदो नगर
विषय : दुकान मे चोरी होने के संबंध में पत्र।
महोदय,
निबेदन यह है की मेरा नाम राज शर्मा है, मै दुर्गापुर के कृष्णा नगर का निवासी हूं। मेरा दुकान बनर्जी स्ट्रीट में है। कल रात मेरे दुकान में चोरी हुई है जिसके लिए मैं रिपोर्ट दर्ज कराना चाहता हूं। कल रात चोरों ने मेरे दुकान का ताला तोड़ कर दुकान में घुस गए। और दुकान के सारे समान चोरी करके ले गए।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इस संदर्भ में एफ आई आर दर्ज करे और हमारे दुकान में आकर जांच करे तथा चोरों का पता लगाकर हमारे समान को मिलने में हमारी मदद करे।

धन्यवाद
प्रार्थी राज शर्मा
दिनांक ______
फोन नम्बर ______

और पढ़े