आज कल digitalization को बढ़ावा दिया जा रहा है। हर क्षेत्र में digitalization लाई जा रही हैं शिक्षा से लेकर चिकित्सा तक सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है। अभी तो डिजिटल लॉकर भी हो गया है जिसमे लोग अपने आवश्यक डॉक्युमेंट्स कि स्कैन कॉपी रखते है। जो किसी भी वक्त आसानी से कम मे लाया जा सके। (hacker kya hai)
आपको ये तो पता होगा की हर सिक्के के दो पहलू होते है उसी प्रकार हर चीज कि दो विशेषता होती है एक गुण कि दूसरी अवगुण की ।
अगर गुण की बात करे तो digitalization से शिक्षा के क्षेत्र में बहुत उन्नति देखने को मिली जैसे डिजिटल क्लास हो जाने से किसी भी विषय को एनिमेशन के माध्यम से आसानी से समझाया जा रहा है।
Digitalization के कारण ही चिकित्सा के क्षेत्र में नए नए उपकरनो का उपयोग संभव हुआ। और साधारण लोगो के जीवन में भी कई बदलाव आए।
दोस्तो ये तो थी digitalization के गुण । क्या आपको पता है digitalization की दूसरी पहलू _
जिस तरह हमलोग डिजिटल की तरफ बढ़ रहे है नए नए खतरे, भी हमारी तरफ बढ़ रही हैं जैसे हमारे बैंक से पैसे गायब हो सकते है, हमारी पर्सनल डाटा चोरी हो सकता है ।
और आपको पता है ये सब कम के पीछे किसका हाथ होता है HACKERS का ।
हैकर्स कोन है?
वह व्यक्ति जो कंप्यूटर ओर नेटवर्किंग एक्सपर्ट के साथ साथ प्रोग्रामिंग एक्सपर्ट भी होते है ओर जो अपने टेक्निकल योग्यता के अनुसार किसी भी system को कानूनी या गैर कानूनी तरीके से नियंत्रित कर सकते है।
सभी हैकर्स एक जैसे नहीं होते है। कुछ हैकर्स कानूनी तरीके से या कानून के अंतर्गत काम करते है इनका काम होता है लोगो को बुरे हैकर्स से बचाना। और कुछ हैकर्स गैर कानूनी तरीके से काम करते हैं ओर दूसरो को नुक़सान पहुंचाते हैं।
सुरक्षा के अनुसार हैकर्स को तीन भागों में बाटा गया है।
1. White hat hackers
2. Black hat hackers
3. Gray hat hackers
1. White hat hackers
White hat hackers को हमलोग एथिकल हैकर के नाम से भी जानते है। जो लोगो की डाटा को सुरक्षित रखने को और सिस्टम में हुआ तकनीकी problems को सुधारने का काम करती है मतलब अगर सिस्टम मे कोई फॉल्ट है जिसके जरिए हैकर्स सिस्टम को हैक कर सकते है तो उसे सुधारने का काम white hat hackers करते है। इनका काम गैर कानूनी नहीं होता क्योंकि ये किसी भी काम को उसकी owner की सहमति से करते है। जिससे काम के पूर्ण होने पर इन्हें अवॉर्ड भी दिया जाता है।
2. Black hat hackers
Black hat hackers को black hat crackers भी कहते है । ये अपने कार्यों मे बहुत एक्सपर्ट होते है जो किसी सिस्टम या किसी व्यक्ति के निजी information को अपने
स्वार्थ के लिए बेचते हैं। जो खुद की लाभ के लिए दूसरो को नुक़सान पहुंचाते है।
Black hat hackers गैर कानूनी तरीके से किसी भी सिस्टम मे प्रवेश करते है ओर उनके सिस्टम से डाटा चोरी कर लेते हैं। उनके सिस्टम में वायरस डाल कर उनके सिस्टम को खराब (damage) कर देते है ये जिस तरीके से कानून का उलंघन करते है हम इन्हें criminal भी कह सकते हैं।
3.Gray hat hackers
Gray hat hackers , white hat hackers ओर black hat hackers के बीच में आते है। क्युकी ये मस्ती के लिए कभी white hat hackers का काम करते है तो कभी black hat hackers का।
इसलिए इसे भी गैर कानूनी माना गया है।