Half day leave application in Hindi

Half day leave application for school

सेवा में ,
श्री प्रधानाध्यापक ,
भारती हाई स्कूल,
देहरादून
विषय : आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र Half day leave application in Hindi
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं राज शर्मा , आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्रा हूं। आज सुबह स्कूल आने के बाद मेरी तबियत ठीक नहीं लग रही है। मेरे पेट में दर्द हो रही है। जिसके कारण मैं पढ़ाई में ध्यान नहीं दे पा रहा हूं।
अतः आपसे निवेदन करता हूं। कि आप मुझे आधे दिन की छुट्टी देने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – राज शर्मा
कक्षा – आठवीं बी
दिनांक ____
रोल नंबर ___

सिर में दर्द होने पर आधे दिन की छुट्टी एप्लीकेशन Half day leave application in Hindi

सेवा में ,
श्री प्रधानाध्यापक ,
भारती हाई स्कूल,
देहरादून
विषय : आधे दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं राज शर्मा , आपके विद्यालय में कक्षा दशवीं का छात्रा हूं। आज सुबह स्कूल आने के बाद अचानक से मेरे सर में दर्द आरम्भ हो गया है ! और मेरा शरीर भी तप रहा है ! इससे मेरी पढीई नहीं हो पा रही है !
अतः आपसे निवेदन करता हूं। कि आप मुझे आधे दिन की छुट्टी देने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – राज शर्मा
कक्षा – दशवीं
दिनांक ____
रोल नंबर ___

Half day leave application in Hindi
Half day leave application in Hindi

Half day leave application for office

सेवा में ,
प्रबंधक महोदय
रेशमी ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड
खरगपुर पश्चिम बंगाल
विषय – आधे दिन की छुट्टी के लिए पत्र
महोदय
सबिनय निवेदन है की मै राज शर्मा आपके कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हूँ । मेरे पिताजी का तबियत ठीक नहीं है। उन्हें इलाज की सख्त जरूरत है। मेरे अलावा और कोई नहीं है जो उन्हें इलाज के लिए ले जा सके।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे आधे दिन की छुट्टी प्रदान करे। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

दिनांक ____ आपका विश्वासी
नाम राज शर्मा
जूनियर एकाउंटेंट

दोस्तो आज हमलोग half-day leave application की फॉर्मेट के बारे में जानेंगे। हमे कभी न कभी आधे दिन (halfday leave ) की छूटी की जरूरत पड़ती ही है। चाहे हम स्कूल की बात करे या ऑफिस की। किसी अकाश्मिक काम के करण हमे छुट्टी लेना पड़ता है।
जब हमलोग छुट्टी माफी के लिए या छुट्टी लेने के लिए पत्र लिखते है तो हमे कुछ विशेस बातो पर ध्यान देना आवश्यक होता है। जैसे _
• आवेदन पत्र में विनम्रता होनी चाहिए।
• पत्र में सम्बोधन और अभिवादन शब्द का प्रयोग करना चाहिए।
• पत्र संचिप्त और सरल होनी चाहिए।
• पत्र का विषय स्पष्ट होनी चाहिए।
इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रख कर आप अपने पत्र को ज्यादा प्रभावी बना सकते है।

और पढ़े _
• विधालय में छुट्टी की माफी के लिए पत्र
• बाइक के चोरी होने पर थाना मे पत्र
• बैंक में फोन नम्बर बदलने के लिए बैंक मैनेजर को पत्र
• नौकरी के आवेदन के लिए पत्र
• विधालय में पुनः प्रवेश के लिए आवेदन पत्र

Half day leave application in Hindi