Higher secondary meaning in Hindi
Higher secondary का मतलब होता है उच्च माध्यमिक (12th class) । 10th class यानी मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद हमलोग higher secondary पढ़ने के लिए योग्य होते है। 12th class को higher secondary या उच्च माध्यमिक भी कहा जाता है। इसके पीछे कारण यह है की 10th class (मैट्रिक) को हमलोग माध्यमिक कहते है। और 12th class ,10th class से higher level (उच्च स्तर) हैं। इसलिए 12th class को उच्च माध्यमिक ( higher secondary) कहते हैं।
Higher secondary ki padhi

हमलोग जब 10th में पढ़ते है तो हमारा विषय निश्चित होता है। और हमारे पास कोई भी विकल्प नही होता है। लेकिन 10th की परीक्षा पास करने के बाद हमे आगे पढ़ने के लिए तीन विकल्प दिया जाता है। • विज्ञान (scince)• वाणिज्य (commerce)• आर्ट्स (Arts)जिसे आप अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार चयन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को काफ़ी उलझन होता है। अपना स्ट्रीम को चयन करना। साइंस स्ट्रीम में आपको काफी विकल्प दी जाती है। जैसे साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई कर आप इंजीनियर , डॉक्टर , वैज्ञानिक आदि बन सकते है। और कॉमर्स स्ट्रीम में भी विकल्प होती है। कॉमर्स की पढ़ाई कर आप कॉस्ट एकाउंटेंट , चार्टर्ड अकाउंटेंट , कंपनी सेक्रेटरी जैसे प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं इसके अतिरिक्त और भी कई विकल्प है। अगर आर्ट्स की बात करे तो, आर्ट्स से पढ़ाई कर आप शिक्षक , वकील बन सकते है।
Higher secondary को हिंदी में उच्च माध्यमिक कहते है।
मैट्रिक को हिंदी में माध्यमिक कहते है।
दोस्तों आज के इस लेख में आपने पढ़ा Higher secondary का मतलब (Higher secondary meaning) क्या होता है। दोस्तो इस लेख से जुड़ी अगर आपकी कोई जिज्ञासा है या कोई सुझाव है तो आप हमे कॉमेंट कर के जरूर बताएं, धन्यवाद।
इन्टरनेट के इस जमाने में लोग अंग्रेजी भाषा का प्रयोग अधिक करने लगे है। अतः वह दिन दूर नही जब लोग अंग्रेजी भाषा को अधिक पसंद करने लगेंगे। सोशल मीडिया में भी अंग्रेजी भाषा का ही बोलबाला है। अगर आप समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते है तो आपको भी अंग्रेजी सीखनी होगी।
इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने knowledgetalk.in पर अंग्रेज़ी सीखने के सिरीज की शुरूआत की है। जहां आप vocabulary, english grammar or English to Hindi translation आदि सिख सकते हैं।