hindi letter writing format

Application in hindi l patra kya hai I hindi letter writing format l application format in hindi l letter format in hindi

उन्नीशवी और बीसवीं सदी में अपने परिजनों तक संदेश पहुंचाने का एक मात्र साधन था नई नई टेक्नोलॉजी के आ जाने से पत्र का प्रयोग बहुत कम हो गया है लेकिन आज भी सरकारी कार्यो के लिए पत्र का प्रयोग किआ जाता है

पत्र क्या है ?

पत्र एक लिखित संदेश है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक संदेश पहुंचाने का माध्यम है! Application in hindi

अगर आपको पत्र लिखने का सही फॉर्मेट पता होता है , तो आप किसी भी बिषय पर पत्र लिख सकते हैI इसलिए आज हमलोग पत्र लिखने का सही फॉर्मेट के बारे में जानेगे ! एक अच्छे पत्र की कुछ विषेशता होती है !

  • पत्र की भासा सरल हो Application in hindi
  • पत्र का विषय स्पस्ट हो
  • पत्र संछिप्त हो
  • पत्र की भाषा सरल एवं आक्रषक हो

पत्र कितने प्रकार के होते है ?

मुखयतः पत्र दो प्रकार के होते है !

  • औपचारिक पत्र
  • अनौपचारिक पत्र

  • औपचारिक पत्र
  • सरकारी तथा व्यापारिक कार्यो से सम्वन्धित रखने वाले पत्र को ओपचारिक पत्र कहते है ! जैसे –

    • सरकारी पत्र
    • गैरसरकारी पत्र
    • व्यापारिक पत्र
    • प्रार्थना पत्र
    • अधिकारिक पत्र

  • अनौपचारिक पत्र
  • अनौपचारिकपत्र के अंतर्गत उन पत्र को सम्मिलित किया जाता है जो अपने मित्रो ,परिजनों ,और सम्वन्धियों को लिखा जाता है ! इसका कोई निश्चित फॉर्मेट नहीं होता है जैसे –
    • मित्र को पत्र
    • पिता को पत्र
    • बहन को पत्र
    • माता को पत्र

    एक अच्छा पत्र कैसे लिखे ?

    पत्र एक कला है जो दो वयक्तियों के बिच वार्तालाप का माध्यम है ! एक अच्छा पत्र लिखने के लिए निम्न बातो का विशेष ध्यान रखना पड़ता है !

    • पत्र की भाषा विषयानुकूल होनी चाहिए
    • पत्र में मूल बातो पर ही ध्यान देना चाहिए
    • प्रार्थना पत्रों में विनम्रता की भाव होनी चाहिए
    • पत्र लिखने वाले को आत्मिता का परिचय देना चाहिए
    • पत्र की भाषा संछिप्त एवं प्रभावी हो
    एप्लीकेशन का अर्थ Application meaning in hindi

    Application शब्द का हिन्दी अर्थ ‘ आवेदन पत्र ‘ होता है , किसी कार्य को करने या करवाने के लिए औपचारिक तरीके से अनुरोध या आवेदन करना।

    हिंदी पत्र की फॉर्मेट hindi letter format

    Applicant शब्द का हिन्दी अर्थ आवेदक या अभ्‍यार्थी होता है जो अपने कार्य को करने के लिए औपचारिक तरीके से अनुरोध या आवेदन करता है।

    hindi letter writing format
    hindi letter writing format

    पत्र (letter) लिखने की शैली

    1. इसमें हमलोग अभिवादन शब्द लिखते है जैसे प्रणाम , नमस्कार , सेवा में आदि ।

    2. फिर जहा पत्र भेजना होता है। उनका नाम और पता लिखते है।
    3. इसके बाद विषय लिखा जाता हैं यानी पत्र लिखने का मुख्य उद्देश्य , पारिवारिक पत्र में यह भाग नही लिखी जाती है।
    4. इस भाग में महोदय , आदरणीय महोदय , महाशय , आदि लिख कर बड़े होने का भाव प्रकट करते हैं।
    5. यह भाग किसी भी पत्र का महत्पूर्ण हिस्सा होता है जिसमे पत्र लिखने का मुख्य कारण या मुख्य संदेश को लिखा जाता हैं।
    6. इस भाग में आपको नम्रता पूर्वक आवेदन करना है, और कार्य के होने की उम्मीद भी जतानी है।
    7. पत्र के इस भाग में आपको आभार , धन्यवाद प्रकट करना है।
    8. फिर आपको अपना नाम , पता , और पत्र के अनुसार संछेप में जानकारी प्रदान करनी है।

    कुछ पत्र के उदाहरण लेटर hindi letter format

    सेवा में ,
    श्री प्रधानाध्यापक ,
    भारती हाई स्कूल,
    दुर्गापुर
    विषय : विधालय में पुनः प्रवेश हेतु प्रार्थना पत्र
    महोदय,
    सविनय निवेदन यह है कि मैं , राज शर्मा , दुर्गापुर के पंजाब नेशनल बैंक का प्रबंधक हूं। पदोन्नति के कारण मेरा स्थानांतरण पिछले वर्ष आगरा मे हुआ था। लेकिन किसी कारणों से मै पुनः दुर्गापुर में आ चुका हूं। अब मेरा पूरा परिवार भी मेरे साथ दुर्गापुर में शिफ्ट हो गया है। जिसके कारण मैं अपने बच्चे के आगे की पढ़ाई पुनः आपके विधालय में कराना चाहता हूं।
    अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे बच्चे को आपके विधालय में पुनः प्रवेश हेतु अनुमति प्रदान करे। जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
    भवदीय
    नाम – राज शर्मा
    पता ____ दिनांक ___

    रामबंधु नगर
    राची , झारखंड

    प्रिय राज,

    आशा है तुम सपरिवार स्वस्थ एवं सानंद होगे। तुम इतने व्यस्त रहते हो कि अपनी खुशखबरी भी नहीं सुनाते हो संयोग ही था कि अखबार में तेरी तस्वीर और इंटरव्यू देख यह पता चला कि कि तुम यू पी एस सी की मुख्य परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में द्वितीय स्थान से उत्तीर्ण हुए हो। तुम्हारी इस सफलता के लिए तुम्हें बहुत-बहुत बधाई हो मेरी शुभकामना है कि तुम इसी तरह दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करते रहो मैंने जब यह सूचना अपने मम्मी पापा को दी तब उनकी खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा उन्होंने भी ढेर सारी शुभकामनाएं दी। विशेष मिलने पर चाचा जी और चाची जी को मेरा सादर नमन कहना और अंजलि को शुभ प्यार ।

    तुम्हारा मित्र
    विकाश शर्मा

    सेवा में,
    श्री मैनेजर साहब
    रेशमी ग्रुप लिमिटेड
    विषय नौकरी त्याग पत्र।
    महोदय,
    सविनय निवेदन है कि मैं राज शर्मा आपके कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर पिछले 5 वर्षो से कार्यरत हूं। मैने इस कंपनी से बहुत कुछ सीखा है और मुझे यहां काम करना बहुत पसंद हैं। लेकिन यहां काम करने पर अपने परिवार से दूर रहना पड़ता है। और आज कल मेरे पापा की तबियत भी ठीक नही रहती है। इसलिए मैं ये इस्तीफा पत्र लिख रहा हुं।
    मेरा चयन तेजमार्ट कंपनी में सीनियर इंजीनियर के पद पर हो गया है। जो मेरे शहर में ही स्थित है।
    अतः आपसे अनुरोध है कि मेरा उक्त पद से इस्तीफा पत्र 24/10/2021 से स्वीकार करे।

    आपका विश्वासी ।
    राज शर्मा
    जूनियर इंजीनियर

    आसा करता हूं यह लेख आपको अच्छी लगी होगी। अगर आपका एप्लीकेशन (पत्र) से जुड़ी कोई सवाल है तो आप हमे कॉमेंट में पूछ सकते है। या कोई सुझाव है तो कमेंट में बता सकते है ! hindi letter writing format

    पत्र कितने प्रकार के होते है ?

    मुखयतः पत्र दो प्रकार के होते है !

    Application का हिन्दी अर्थ क्या होता है ?

    Application का हिन्दी अर्थ आवेदन पत्र होता है ! ओर letter का हिन्दी अर्थ पत्र होता है !