Jurmana mafi ke liye principal ko prarthna patra I जुर्माना माफ़ी के लिए एप्लीकेशन

Jurmana mafi patra । Jurmana mafi hetu prarthna patra । Jurmana mafi ke liye patra in hindi । Jurmana maafi ke liye patra

दोस्तो आज हमलोग जानेंगे की jurmana mafi application कैसे लिखते है।
जब हमलोग स्कूल में पढ़ाई करते है तो बहुत सारी गलतियां करते हैं कुछ जानबूझ कर और कुछ अनजान में । जैसे स्कूल का नियम तोड़ना , खिड़की का कॉच टूट जाना या स्कूल में बंक मरना , इन सभी कारणों से स्कूल के प्रधानाध्यापक कुछ रुपए का जुर्माना लगाते हैं।

Jurmana mafi application

खिड़की की काँच तोड़ने पर जुरमाना माफ़ी एप्लीकेशन Jurmana mafi application

सेवा में ,
श्री प्रधानाध्यापक ,
भारती हाई स्कूल,
दुर्गापुर
विषय : जुर्माना माफी के लिए पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय के आठवी कक्षा का छात्रा हूं। पिछले दिन स्कूल ग्राउंड में क्रिकेट खेलने के द्वारान बॉल लाइब्रेरी की खिड़की पर लग गई! जिससे खिड़की की काँच टूट गई ! इसके कारण हमारी कक्षा अध्यापिका ने 150 रूपये की जुर्माना लगाई है।
आपसे निवेदन है कि खिड़की की काँच मैंने जान बूझ कर नहीं तोड़ी है ! क्रिकेट खेलते वक़्त यह अनजान से टूटी है ! अतः आप मेरे परिस्थिति को समझें तथा जुर्माना को माफ करने की कृपा करे।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – राज शर्मा
कक्षा – दसवी
दिनांक ____

विद्यालय में देर से पहुँचने पर जुर्माना माफ़ी के लिए एप्लीकेशन Jurmana mafi application

सेवा में ,
श्री प्रधानाध्यापक ,
भारती हाई स्कूल,
दुर्गापुर
विषय : जुर्माना माफी के लिए पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय के आठवी कक्षा का छात्रा हूं। पिछले दिन रास्ते में अधिक ट्राफिक होने के कारण मैं कक्षा मे 10 मिनट देर से उपस्थित हुआ । इसके कारण हमारी कक्षा अध्यापिका ने 50 रूपये का जुर्माना लगाई है।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे मजबूरी को समझें तथा जुर्माना को माफ करने की कृपा करे।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – राज शर्मा
कक्षा – दसवी
दिनांक ____

jurmana mafi ke lia  application
jurmana mafi ke lia application

विधालय में अनुपस्थित होने पर जुरमाना माफ़ी एप्लीकेशन

सेवा में ,
श्री प्रधानाध्यापक ,
भारती हाई स्कूल,
दुर्गापुर
विषय : जुर्माना माफी के लिए पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय के आठवी कक्षा का छात्रा हूं। पिछले दो दिन तीव्र बुखार होने के कारण मैं विद्यालय मे उपस्थित नही हो पाया था। इसके कारण कक्षा अध्यापिका ने 50 रूपये का जुर्माना लगाई है।
अतः आपसे निवेदन है कि मेरे मजबूरी को समझें तथा जुर्माना को माफ करने की कृपा करे।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – राज शर्मा
कक्षा – दसवी
दिनांक ____

आशा करता हूं यह लेख आपको अच्छी लगी होगी। अगर इस लेख से जुड़ी कोई जिज्ञासा है तो आप हमे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। और इस तरह की लेख को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें।

3 thoughts on “Jurmana mafi ke liye principal ko prarthna patra I जुर्माना माफ़ी के लिए एप्लीकेशन”

Comments are closed.