Leave letter in hindi । Application for leave in hindi

Leave letter in hindi । Leave in hindi । Leave letter in hindi । Avakash hetu prarthana patra । Leave application for school I chhutti ki application I chhuti ke liye application

दोस्तो आज में आप लोगो के साथ छुट्टी के लिए आवेदन पत्र सांझा करने वाला हूं। यहां मैने कुल चार एप्लीकेशन फॉर्मेट शेयर किए है ,
बुखार में छुट्टी के आवेदन पत्र
• दीदी के विवाह में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
• बुखार के कारण अनुपस्थिति के माफी पत्र
• कम्पनी से छुट्टी के आवेदन पत्र
जिसे देख कर आप आसानी से छुट्टी के लिए पत्र लिख सकते है। अगर आप पत्र के फॉर्मेट के बारे में जानना चाहते है तो आप एप्लीकेशन फॉर्मेट के लेख को पढ़ सकते हैं।

बुखार में छुट्टी के आवेदन पत्र Leave letter in hindi

सेवा में ,
श्री प्रधानाध्यापक ,
भारती हाई स्कूल,
दुर्गापुर
विषय : बुखार में अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्रा हूं। मुझे कल रात से तेज बुखार हो रही है। जिसके कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूं। डॉक्टर ने कहा है कि मुझे वायरल फीवर हो गया है, इसलिए तीन से चार दिन तक घर पर ही आराम करना पड़ेगा।
अतः आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप मुझे चार दिन 03/04/21 से 06/04/21 तक का अवकाश देने की कृपा करें।

सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – राज शर्मा
कक्षा – आठवीं
दिनांक ____

Leave letter in hindi
Leave letter in hindi

दीदी के विवाह में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र Leave letter in hindi

सेवा में ,
श्री प्रधानाध्यापक ,
भारती हाई स्कूल,
दुर्गापुर
विषय : दीदी के विवाह हेतु 4 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्रा हूं। मेरी दीदी का विवाह 9 अगस्त को तय हुई है। विवाह के काजकाम में हाथ बटाने के लिए मुझे 4 दिन की छुट्टी चाहिए।
अतः आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप मुझे 6 दिन 07/09/21 से 10/09/21 तक का अवकाश देने की कृपा करें।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – राज शर्मा
कक्षा – आठवीं
दिनांक ____

बुखार के कारण अनुपस्थिति के माफी पत्र Leave letter in hindi

सेवा में ,
श्री प्रधानाध्यापक ,
भारती हाई स्कूल,
दुर्गापुर
विषय : कक्षा में मेरी अनुपस्थिति के संबंध में पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्रा हूं। मैं पिछले चार दिन 03/06/21 से 06/06/21 तक कक्षा में अनुपस्थित था। जिसका कारण यह है की मैं बुखार से पीड़ित था। डॉक्टर ने कहा था कि मुझे वायरल फीवर हो गया है, इसलिए तीन से चार दिन तक घर पर ही आराम करना पड़ेगा।
अतः आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप विद्यालय में मेरी अनुपस्थिति को माफ कर , उक्त अवधि का अवकाश देते हुए , मुझे कक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दे।
सधन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – राज शर्मा
कक्षा – आठवीं
दिनांक ____

कम्पनी से छुट्टी के आवेदन पत्र Leave letter in hindi

सेवा में,
श्रीमान मैनेजर साहब,
रेशमी ग्रुप लिमिटेड ,
दुर्गापुर

विषय: 5 दिनों की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र

महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं आपके कंपनी का जूनियर अकाउंटेंट हूं। हर्षपूर्वक आपको बताना चाहता हूं, कि मेरे भाई का विवाह 9 अगस्त को निश्चित हो चुका है। बड़े भाई होने के नाते काजकम की सारी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मुझे 06/09/21 से 10/09/21 तक 5 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करे। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका विश्वासी
राज शर्मा
जूनियर अकाउंटेंट
दिनांक ______