pm jan dhan yojana I जन धन योजना के लाभ I जन धन योजना क्या है I jan dhan account online apply I jan dhan benefits
प्रधान मंत्री जन धन योजना
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 28 अगस्त 2014 में लाया गया । इसकी घोषणा 14 अगस्त 2014 में की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को बैंक से जोड़ना और उन्हें बैंकिंग की सुविधा प्रदान करना था। 27 जनवरी 2021 तक की आंकड़े के अनुसार PMJDY के अंतर्गत अब तक कुल 41.75 करोड़ बैंक खाता खोले जा चुके हैं जिसमे से 35.96 करोड़ खाते चालू है। pm jan dhan yojana के तहत खोले गए खातों में 59% ग्रामीण क्षेत्रों में है। जिसमे से 50% से अधिक महिलाएं है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है?
प्रधान मंत्री जन धन योजना एक राष्ट्रीय वित्तीय समावेश मिशन है। जो लोगो को वित्तीय सेवाएं जैसे बचत , जमा , ऋण , पेंशन , बैंकिंग ईत्यादि में सुविधा प्रदान करता है।
संछिप्त विवरण
योजना | प्रधानमंत्री जन धन योजना |
किसने आरम्भ किया | भारत सरकार |
कब आरम्भ हुआ | 28 अगस्त 2014 |
उद्देश्य | वित्तीय सुविधा प्रदान करना |
स्टेटस | चालू |
वेबसाइट | pmjdy.gov.in |
प्रधानमंत्री जन धन योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री जन धन योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को बैंकिंग की सुविधा प्रदान करना है। ग्रामीण क्षेत्र के बहुत से लोग बैंकिंग सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते थे। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत उन्हें बैंकिंग सुविधा के साथ साथ ऋण , पेंशन ,बीमा , जमा खाता की सुविधा उपलब्ध कराना है।
और पढ़े
- किसान सम्माननिधि के लिए आवदेन करे
- अटल पेंशन योजना में कितना पेंशन मिलता है
- सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ
प्रधानमंत्री जन धन योजना के फायदे
1. प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंक खाता धारक व्यक्ति को 30000 रूपये का दुर्घटना बीमा और दुर्घटना में मृत्यु होने पर 100000 रूपये का बीमा दिया जाता है।
2. प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंक खाता धारक को 10000 रूपये लोन की सुविधा दी जाती हैं।
3. PMJDY के तहत बैंक खाता धारक व्यक्ति को किसी भी प्रकार की चार्जेस नही देने होते है।
4. PMJDY के तहत बैंक खाता धारक को डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाती है।
6.PMJDY के तहत बैंक खाता धारक व्यक्ति किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ आसानी से उठा सकते है।
7. जमा की गई राशि पर ब्याज
प्रधानमंत्री जन धन योजना में बैंक खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
1. आधार कार्ड
2. फोटो आईडी
अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप निम्न में से किसी से भी खाता खुला सकते है।
1. वोटर आईडी कार्ड
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. पेन कार्ड
4. पासपोर्ट
5. मनरेगा जॉब कार्ड

प्रधानमंत्री जन धन योजना में बैंक खाता कैसे खोले?
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बैंक खाता खोलने के लिए आपको नजदकी बैंक में जाना होगा । और बैंक खाता खोलने की फॉर्म लेना होगा। बैंक खाता खोलने के लिए फॉर्म को आप PMJDY की ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं । फिर उसे ध्यानपूर्वक भरना होगा और जरूरी दस्तावेजों के साथ बैंक में जमा करना होगा ।
जन धन खाते का बैलेंस कैसे चेक करे?
जन धन खाते का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने बैंक से एक टोल फ्री नम्बर लेना होगा । जिसमे आप मिस कॉल कर अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। मगर आपको मिस्ड कॉल उसी नंबर से करनी होगी जो आपके बैंक खाते में रजिस्टर है।