pm kisan samman nidhi yojana hindi 2021

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ I PM किसान योजना के लिए कैसे आवदेन करे I स्टेटस कैसे चेक करे I online apply kaise kre !

pm kisan samman nidhi yojana 2021

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल के द्वारा 1 फरवरी 2019 में की गई । जिसमे प्रत्येक किसानों को ₹ 6000 प्रति वर्ष , 2000 हजार रूपए के इंस्टॉलमेंट में तीन बार दिया जाएगा।

PMKSN की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 से की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब किसानो को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना का लाभ छोटे और सीमांत किसान को दी जाएगी। जिनके पास 2 हैक्टर तक जमीन है वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

संछिप्त विवरण

योजनाप्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना
किसने आरम्भ कियाभारत सरकार
कब आरम्भ हुआ1 फरबरी 2019
उद्देश्यकिसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
वेबसाइटpmkisan.gov.in

प्रधान मंत्री किसान योजना का उद्देश्य

भारत में पहली बार सीधे किसानों को वित्तीय सहायता दी गई। और इससे करोड़ों किसान लाभान्वित हुए। जैसे की आपको पता है भारत एक कृषि प्रधान देश है। भारत की कुल जनसंख्या का 70% लोग अभी भी कृषि को अपना मुख्य जीविका मानते है। भारत सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। और उनकी आत्म निर्भरता को ओर सशक्त बनाएगी। प्रधान मंत्री किसान योजना के तहत अब तक छोटे और सीमांत किसानों को 75000 करोड़ रूपए की सहायता दी जा चुकी है।

प्रधान मंत्री किसान योजना के लिए कोन कोन योग्य है?

जो निम्न शर्तो के अन्तर्गत आते हैं , प्रधान मंत्री किसान योजना के लिए योग्य है।

1. लाभार्थी भारत में रहने वाला हो।

2. अपनी जमीन होनी चाहिए।

3. आधार कार्ड होना चाहिए।

4. बैंक खाता और फोन नम्बर जरूरी है।

5. जमीन किसान के नाम रजिस्टर्ड होनी चाहिए।

प्रधान मंत्री किसान योजना में आवेदन करने के लिए जरूर दस्तावेज़ ।

1. नागरिकता सर्टिफिकेट
2. जमीन के कागजात
3. आधार कार्ड
4. बैंक खाता

PM KISAN

प्रधान मंत्री किसान योजना के लिए कोनआवेदन नहीं कर सकते हैं।

निम् शर्ते जिन पर लागू होती है वो प्रधान मंत्री किसान योजना के लिए योग्य नहीं हैं।

1. जो राज्य सभा और लोक सभा के मेंबर है।
2. वे सभी लोग जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार के ऑफिसर है या रिटायर्ड है।( ग्रुप D ke अलावा)
3. जो पिछले साल इनकम टैक्स रिटर्न भरे है।
4. जिनलोगो का महीने का पेंशन 10000 या उससे अधिक है।
5. सभी प्रकार के प्रोफेशनल व्यक्ति जैसे वकील , डॉक्टर , इंजीनियर , अकाउंटेंट ।
6. लीज में ली हुई जमीन के मालिक
7. जो जमीन कृषि के लिए इस्तेमाल नहीं की जाती हो।

प्रधान मंत्री किसान योजना के लिए कैसे आवेदन करे।

प्रधान मंत्री किसान योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। और फार्मर कॉर्नर में दी हुई न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।

अब आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन फॉर्म के अंदर रूरल या अर्बन में से किसी एक को चुनना है अब अपना आधार नम्बर और राज्य चुनना है। जिसके बाद नीचे दी हुई कैप्चा को डालना है और सर्च बटन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म है जिसे ध्यानपूर्वक भरना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है। अब आप रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

सेल्फ रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे चेक करे?

सेल्फ रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने के लिए आपको PMkisan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। और फार्मर कॉर्नर में status of self registration/csc farmers पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नई पेज खुलगी जहा आप अपना आधार नंबर डाल कर स्टेटस चेक कर सकते है।

केसीसी फॉर्म (KCC form) कैसे डाउनलोड करें?

•केसीसी फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको PMkisan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।

•आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको केसीसी फॉर्म मिल जाएगी।
• इसके लिए आपको फार्मर कॉर्नर में डाउनलोड केसीसी फॉर्म पर क्लिक करना है।
• अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगी जिसे उपर दी हुई डाउनलोड बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

पीएम किसान ऐप डाउनलोड कैसे करें?

• पीएम किसान ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
• और होमपेज पर फार्मर कॉर्नर में डाउनलोड पीएम किसान मोबाइल ऐप का बॉक्स दिखाई देगा ।जिसपर आपको क्लिक करना है।
• क्लिक करते ही पीएम किसान मोबाइल ऐप आपके फोन पर आजाएगा जिसे इंस्टॉल बटन पर क्लिक कर आप इंस्टॉल कर सकते हैं।

पीएम किसान योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप PM – Kisan Helpline no 155261/011 – 24300606 से संपर्क कर सकते हैं।