present perfect tense in hindi

दोस्तों आज हमलोग present perfect tense hindi में समझेंगे ! Present perfect tense , Present tense का तीसरा भाग है। जिसे हमलोग आज के इस लेख में सीखेगे । अगर आप present indefinite और present continuous tense को नही सीखे है, तो पहले आप इस दोनो tense को पढ़ ले। जिससे आपको present perfect tense को समझने में सुभीधा होगी।

Present perfect tense in hindi

Present perfect tense का प्रयोग

1. जो काम अभी समाप्त हुआ है, उसे व्यक्त करने के लिए present perfect tense का प्रयोग किया जाता है।
2. अगर कोई कार्य पूरा हो गया है लेकिन कार्य के आरम्भ और अंत होने का समय निश्चित नही है तो उसे व्यक्त करने के लिए present perfect tense का प्रयोग किया जाता है।
3. जो कार्य past मे शुरु हुआ है और अभी भी जारी है , उसे व्यक्त करने के लिए भी present perfect tense का प्रयोग किया जाता है।

Present perfect tense rule

पहचान :- present perfect tense in hindi

हिन्दी वाक्य के अंत में चुका है , चुकी है , चुके है अथवा आ है , ई है , ये है ईत्यादि शब्द होते है।

Affirmative / simple sentence

Third person singular number के साथ

_ Subject+ has + M.V(3)+ Object + since/for

Other person के साथ

_ Subject + have + M.V(3) + Object + since/for

Note

1. Third person singular number में He, she , it या कोई नाम आता है।
2. Other person में Third person singular number को छोड़ कर सभी आते है। जैसे_ you , we , they
3. अगर आपको Main verb का third form नही पता है तो आप verb forms पढ़ सकते हैं।
4. Since का प्रयोग किसी निश्चित समय , दिन , महीने , वर्ष या घटना के पहले होता है। जैसे_ since August , since 9’o clock , since Sunday , since 1919 , since my childhood
5. For का प्रयोग period of time के पहले होता है। जैसे_ for three hours , for two months , for six years , for one week

present perfect tense in hindi
present perfect tense in hindi

Negative sentence

Third person singular number के साथ

_ Subject+ has + not + M.V(3)+ Object + since/for

Other person के साथ

_ Subject + have + not + M.V(3) + Object + since/for

Interrogative sentence

Third person singular number के साथ

_ Has + Subject + M.V(3)+ Object + since/for

Other person के साथ

_ Have + Subject + M.V(3) + Object + since/for

Interrogative + Negative sentence

Third person singular number के साथ

_ Has + Subject+ not + M.V(3)+ Object + since/for

Other person के साथ

_ Have + Subject + not + M.V(3) + Object
+ since/for

Present perfect tense examples in hindi

Affirmative/simple sentence

1. मै अपना काम समाप्त कर चुका है।
👉 I have finished my work .

2. मै अपना डायरी खो चुका हुं।
👉 I have lost my diary .

3. वेलोग मंच पर नाच चुके है।
👉 They have danced on the stage .

4. हमलोग अभी यहां आए हैं।
👉 We have just arrived here .

5. वह सुबह 7 बजे स्कूल जा चुका है।
👉 He has gone to school at 7 in the morning .

Negative sentence

1. चांद आकाश में नही उठा है।
👉 Moon has not appeared in the sky .

2. वे अपनी पुस्तक प्रकाशित नही किए है।
👉 They have not published their book .

3. मै उसे इस वर्ष नही देखा हूं।
👉 I have not seen him this year .

4. ट्रेन अभी तक नहीं आई है।
👉 Train has not arrived yet .

5. वह दो घंटों से यहां नही बैठा हुआ है।
👉 He has not sat here for two hours.

Interrogative sentence

1. क्या तुम पढ़ाई कर चुके हो?
👉 Have you studied ?

2. क्या तुम बाजार से सब्जी ला चुके हो?
👉 Have you brought vegetables from market?

3. क्या आप नदी में स्नान कर चुके हैं?
👉 Have you bathed in the river ?

4. क्या मोहन खाना पका चुका है?
👉 Has mohan cooked food ?

5. क्या तुम डरावनी फिल्म देख चुके हो?
👉 Have you watched horror movie .

Interrogative + negative sentence

1. क्या हमलोग मैदान मे क्रिकेट नही खेले है?
👉 Have we not played cricket in the field .

2. क्या राहुल अभी नही सोया है?
👉 Has rahul not slept yet ?

3. क्या वह कोलकाता नही गया है?
👉 Has he not gone kolkata ?

4. क्या तुम गर्म चाय नही पीए हो?
👉 Have you not drinked hot tea ?

5. क्या तुम कम्प्यूटर नही सीखे हो?
👉 Have you not learn computer .

आगे पढ़े – presene perfect continuous tense in hindi

दोस्तों आज के इस लेख में आपने पढ़ा present perfect tense। दोस्तो इस लेख से जुड़ी अगर आपकी कोई जिज्ञासा है या कोई सुझाव है तो आप हमे कॉमेंट कर के जरूर बताएं, धन्यवाद।

इन्टरनेट के इस जमाने में लोग अंग्रेजी भाषा का प्रयोग अधिक करने लगे है। अतः वह दिन दूर नही जब लोग अंग्रेजी भाषा को अधिक पसंद करने लगेंगे। सोशल मीडिया में भी अंग्रेजी भाषा का ही बोलबाला है। अगर आप समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते है तो आपको भी अंग्रेजी सीखनी होगी।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमने knowledgetalk.in पर अंग्रेज़ी सीखने के सिरीज की शुरूआत की है। जहां आप vocabulary, english grammar or English to Hindi translation आदि सिख सकते हैं।

present perfect tense का rule क्या है ?

present perfect tense _ Subject+ has/have + M.V(3)+ Object + since/for

present perfect tense की पहचान ?

हिन्दी वाक्य के अंत में चुका है , चुकी है , चुके है अथवा आ है , ई है , ये है ईत्यादि शब्द होते है।