ये नियम एवं शर्तें (“नियम, शर्तें, नीतियाँ, Terms”) आप/उपयोगकर्ता के द्वारा www.knowledgetalk.in (“site, साईट, knowledgetalk, knowledgetalk.in ”) के उपयोग का संचालन (govern) करते हैं. कृपया इन्हें ठीक प्रकार से पढ़ ले / लेना चाहिए. अगर आप नियमों से सहमत है तो ही साईट का उपयोग करें, अन्यथा साईट का उपयोग ना करें. यदि आप साईट का उपयोग करते है तो यह सूचित करता है कि आप www.knowledgetalk.in के नियम एवं शर्तों से सहमत है.
इन शर्तों में बिना किसी पूर्व सूचना के कभी भी परिवर्तन किया जा सकता है और ये परिवर्तित शर्तें भी आप पर लागू होती है. इसलिए आप/उपयोगकर्ता को सलाह दी जाती है कि www.knowledgetalk.in के वर्तमान (current) नियम एवं शर्तें देखने/पुनरावलोकन के लिए साईट के इस पन्ने (page) का समय-समय पर दशर्न (visit) करते रहें अथवा रहना चाहिए.
1. Usage Policy
आप www.knowledgetalk.in का उपयोग सिर्फ सीखने की इच्छा के उद्देशय के लिए कर सकते है. आप www.knowledgetalk.in पर उपलब्ध सामग्री का उपयोग किसी कानूनी प्रयोजन के लिए नही कर सकते है. साईट इस प्रकार के प्रयोजनों के लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नही है/होगी.
2. Website Content
knowledgetalk पर उपलब्ध सामग्री (“content”) की शुद्धता/पूर्णता के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है, फिर भी यह इस बात का आश्वासन (guarantee) नहीं है, कि सामग्री में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नही है/होगी. उपलब्ध सामग्री में तकनीकि अशुद्धता अथवा मुद्रण कला (typographical) संबंधी खामियाँ हो सकती है/हैं अथवा ये सामग्री अप्रचलित (out dated), अपूर्ण (incomplete), अविश्वसनीय (unreliable) हो सकती है/है. साईट की विश्वसनीयता के लिए कोई दावा, वायदा, आश्वासन नही किया जा सकता है. साईट के उपयोग अथवा सामग्री के उपयोग से किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए कोई आश्वासन, वायदा नही किया जा सकता है. knowledgetalk.in खामियों के लिए कोई भी दायित्व स्वीकार नहीं करती है. साईट सामग्री में बिना किसी सूचना के परिवर्तन कर सकती है. आप साईट का उपयोग अपने एकल जोखिम (solo risk) पर करते है. यदि आप को साईट पर कोई त्रुटि मिलती है तो आप बिना किसी बंधंन के knowledgetalk से संपर्क कर सकते है.! knowledgetalk का मुख्य उद्देस लोगो तक ज्ञान को पहुँचाना है ! knowledgetalk किसी भी प्रकार की वस्तु की क्रय या बिक्रय की बात नहीं करता है! किसी भी व्यक्ति के साथ (misleading ) गलत मार्ग की बात नहीं करता है! knowledgetalk किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की हानि पहुंचाने की मंशा नहीं रखता है ! knowledgetalk किसी भी प्रकार से कानून उलंघन का समर्थन नहीं करता है !.
3. Copyright Information
knowledgetalk इस वेबसाईट का Registered Trademark है. इसलिए इसका दुरूपयोग ना करें. www.knowledgetalk.in पर उपलब्ध सामग्री मूल तथा प्रतिलिप्याधिकार (copyright) से सुरक्षित है. साईट के सभी जालपन्नों का पाठ (text), ढ़ाचाँ (design), एच टी एम एल कोड (HTML Code), स्क्रिप्ट कोड (script code/statements), तस्वीरें (images), साईट की मूल सामग्री है. आप उपलब्ध सामगी का केवल निजी उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इसका पुन: प्रकाशन, पुनरुत्पादन, लाभ के लिए विक्रय/वितरण, लोक वितरण किसी पूर्व सूचना अथवा लिखित अनुमति के बिना नही कर सकते हैं. यदि आप सामग्री का अन्य उपयोग (निजी उपयोग से इतर) करना चाहते है तो आप knowledgetalk से संपर्क करें.
4 . Third Party Hyperlinks
आपकों www.Knowledgetalk.in पर कुछ बाहरी साईटों की कड़ीया (hyperlinks) मिल सकती है, जो केवल उपयोगकर्ता की सहुलियत के लिए दी जाती है. यदि आप इन कडीयों (hyperlinks) पर क्लिक करते है तो ये कड़ीयाँ आप/उपयोगकर्ता को संबंधित website/blog पर ले जाती है. आप इस प्रक्रिया में www.Knowledgetalk.in से बाहर चले जाते है, और संबंधित website/blog पर पहुँच जाते हैं. इसलिए www.Knowledgetalk.in संबंधित साईट की विश्वसनीयता के लिए उत्तरदायी नही है/होगी. और ना ही हम बाहरी साईटों की गोपनीय नीति के लिए जिम्मेदार हैं/होंगे. क्योंकि इनकी गोपनीय नीति हमारी गोपनीय नीति से अलग हो सकती है. यह पूर्णत: आप/उपयोगकर्ता का एकल जोखिम है.
5 . Disclaimer
यहाँ प्रकाशित सामग्री (इसे पढे- Website Content) को विभिन्न स्रोतों से एकत्रित किया जाता हैं. और गहन शोध के बाद उसे प्रकाशित किया जाता हैं. आप इस जानकारी का उपयोग केवल सीखने के उद्देश्य के लिए कर सकते हैं. अगर प्रकाशित सामग्री में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती हैं, तो इसके लिए हम जिम्मेदार नही हैं/होंगे. और यहाँ प्रकाशित जानकारी से हम किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए जिम्मेदार नही हैं/होंगे. अगर आप यहाँ प्रकाशित सामग्री को पढ रहे हैं तो यह इस बात को साबित करता हैं कि आप हमारी शर्तों से सहमत हैं.
6 . Comment Policy
Comment (s) साईट पर प्रकाशित किसी खास विषय/विषयों से संबंधित शंकाओ को दूर करने का एक बेहतर उपाय हैं. इसलिए अन्य वेबसाईटों/ब्लॉगों की तरह हम भी Comment का स्वागत करते हैं. किसी विशेष Page का Link ना लिखे.Message – यहाँ आपको Tutorial से संबंधित शंका यानि सवाल को लिखना हैं. इसके लिए आप भद्र भाषा का इस्तेमाल करें. गाली-गलौच, अभद्र भाषा, भडकाऊ टिप्पणी आदि को स्वीकार नही किया जाएगा और बिना किसी पूर्व सूचना के सीधे Delete कर दिया जाएगा.
7 . Content policy
knowledgetalk पर उपलब्ध सामग्री (“content”) की शुद्धता/पूर्णता के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है, फिर भी यह इस बात का आश्वासन (guarantee) नहीं है, कि सामग्री में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नही है/होगी. उपलब्ध सामग्री में तकनीकि अशुद्धता अथवा मुद्रण कला (typographical) संबंधी खामियाँ हो सकती है/हैं अथवा ये सामग्री अप्रचलित (out dated), अपूर्ण (incomplete), अविश्वसनीय (unreliable) हो सकती है/है. साईट की विश्वसनीयता के लिए कोई दावा, वायदा, आश्वासन नही किया जा सकता है. साईट के उपयोग अथवा सामग्री के उपयोग से किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए कोई आश्वासन, वायदा नही किया जा सकता है. www.knowledgetalk.in खामियों के लिए कोई भी दायित्व स्वीकार नहीं करती है. साईट सामग्री में बिना किसी सूचना के परिवर्तन कर सकती है. आप साईट का उपयोग अपने एकल जोखिम (solo risk) पर करते है. यदि आप को साईट पर कोई त्रुटि मिलती है तो आप बिना किसी बंधंन के knowledgetalk से संपर्क कर सकते है.!
1. What We Collect and Record
जब आप हमारी साईट पर Comment करते हैं, Contact Form द्वारा संपर्क करते हैं हमारा ईमेल न्यूजलेटर फॉर्म भरते है या फिर हमारे Email Address पर मेल भेजते हैं. तो उस वक्त आप हमे आपका नाम, ईमेल पता, वेबसाईट/ब्लॉग नाम भेजते हैं.
इसके अलावा आप जो अतिरिक्त जानकारी अपने बारे में भेजते हैं. उसकी हम आपसे मांग नही करते हैं. इसलिए आप मांगी गई जानकारी के अतिरिक्त कोई भी जानकारी अपने बारे में ना भेजे. जब तक आपसे कोई अतिरिक्त जानकारी मांगी न जाए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे.
2. How We Use This Information
आपके द्वारा हमारे Contact Form, Comment, Email Subscription Form और Email द्वारा जो सूचनाए दी जाती है. उनका उपयोग हम आपसे संपर्क करने के लिए करते है. और आपको समय-समय पर knowledgetalk में होने वाले Updates की जानकारी भेजने के लिए करते है.
हम इस जानकारी को किसी अन्य के साथ साझा नही करते है. इसलिए आप बेहिचक हमसे संपर्क कर सकते है. और जब चाहे अपनी जानकारी की एक कॉपी हमसे मांग सकते हैं और डिलिट भी करवा सकते हैं.
3. Cookies
knowledgetalk पर हम आप/उपयोगकर्ता की गोपनीयता का महत्व जानते है. इसलिए knowledgetalk अपने उपयोगकर्ताओं की निजी सूचनाओं का वितरण अथवा विक्रय नही करती हैknowledgetalk किसी भी प्रकार की सुचना किसी visiter से नहीं लेता है .और विज़िटर के किसी भी सुचना को रिकॉर्ड नहीं रखता है!
Site को visit करते वक्त/बाद में गूगल खोज परिणामों और विज्ञापनों को बेहतर बनाने के लिए आपके ब्राउजर में Cookies का इस्तेमाल कर सकता हैं. इसलिए गूगल पर अपनी Privacy Setting को Control करने के लिए आप Google Privacy Policies को अवश्य पढें.