Section change application in hindi

section change application I section change ki application

दोस्तों आज हमलोग जानेगे की सेक्शन ( section change application ) बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखते है ! दोस्तों आपको ये पता होना चाहिए की जब आप किसी से आवदेन करते है तो नम्रता भाव का विशेष ध्यान रखनी चाहिए ! जिससे की पत्र पढ़ने वाला आपकी और आकृषित हो जाए ! पत्र लिखना लिखना एक कला है ! जिसमे सभी शब्द का अलग अलग स्थान होता है ! अगर आप पत्र लिखने की शैली के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारी लेख पत्र कैसे लिखे पढ़ सकते है !

section change application in hindi
section change application

सेवा में ,
श्री प्रधानाध्यापक ,
भारती हाई स्कूल,
दुर्गापुर
विषय : सेक्शन बदलने हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं बी का छात्रा हूं। मेरा नाम राज शर्मा है। मैं अपना नाम सेक्शन ” बी “से “ए ” में बदलना चाहता हूं। इसका कारण यह है कि सेक्शन ” बी ” में गणित की पढ़ाई बहुत दिनो से नही हो रही है। और मैं बाहर गणित की ट्यूशन नही लेता हूं। जिससे मुझे गणित पढ़ने में असुविधा हो रही है।
अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मेरा नाम सेक्शन ” बी ” से हटाकर सेक्शन ” ए ” में लिख लिया जाय।

आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – राज शर्मा
कक्षा – आठवीं बी
दिनांक ____

Section change application in hindi

सेवा में ,
श्री प्रधानाध्यापक ,
भारती हाई स्कूल,
दुर्गापुर
विषय : सेक्शन बदलने हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं बी का छात्रा हूं। मेरा नाम राज शर्मा है। मैं अपना नाम सेक्शन ” बी “से “ए ” में बदलना चाहता हूं। इसका कारण यह है कि सेक्शन बी में पढाई सही तरीके से नहीं होती है अधिकांश समय शिक्षक कक्षा में उपस्थित नहीं होते है और कक्षा में सारे विधार्थी शोर मचाते रहते है I
अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मेरा नाम सेक्शन ” बी ” से हटाकर सेक्शन ” ए ” में लिख लिया जाय।

आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – राज शर्मा
कक्षा – आठवीं बी
दिनांक ____

Section change application in hindi

सेवा में ,
श्री प्रधानाध्यापक ,
भारती हाई स्कूल,
दुर्गापुर
विषय : सेक्शन बदलने हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा आठवीं बी का छात्रा हूं। मेरा नाम राज शर्मा है। मैं अपना नाम सेक्शन ” बी “से “ए ” में बदलना चाहता हूं। इसका कारण यह है की मै जिस गांव से आता हु उस गांव के सभी बिद्यार्थी सेक्शन ए में पढ़ते है I जिससे मेरे अनुपस्थिति में कक्षा बी में पढ़ाए गए विषय के बारे में मुझे पता नहीं चल पता हैI
अतः आपसे विनम्र प्रार्थना है कि मेरा नाम सेक्शन ” बी ” से हटाकर सेक्शन ” ए ” में लिख लिया जाय।

आपका आज्ञाकारी छात्र,
नाम – राज शर्मा
कक्षा – आठवीं बी
दिनांक ____