jio phone में स्क्रीन लॉक कैसे लगाए ?

हमलोग अपने स्मार्ट फोन में स्क्रीन लॉक लगाते है ताकि कोई भी व्यक्ति हमारे फोन को खोल न सके। जिससे हमारे फोन की प्राइवेसी बनी रहती है।

इसी प्रकार jio company ने भी jio phone में स्क्रीन लॉक लगाने की फीचर दी है। जिससे आप अपने फोन की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को मेंटेन रख सके।

How to set screen lock in jio phone . (jio phone में स्क्रीन लॉक कैसे सेट करें?)

Jio phone में स्क्रीन लॉक करने के प्रोसेस कुछ इस प्रकार है । जिसे सेट कर हम jio phone में स्क्रीन लॉक लगा सकते है।

1. Jio phone की मेनू को खोले
2. मेनू में दी गई सीटिंग पर क्लिक करें
3. उसके बाद प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी मेनू पर जाए।
4. Screen lock मेनू पर क्लिक करें
5. और स्क्रीन लॉक के on option पर क्लिक करें
6. 4 digit का पासकोड डाले जो आपको याद रहे।
7. Confirm passcode में दुबारा सेम कोड डाले
8. Create option पर क्लिक करें।
9. Screen lock activate हो जाएगा।

Jio phone के screen lock को ऑफ कैसे करे।

1. स्क्रीन लॉक मेनू पर क्लिक करें
2. Screen lock के off option पर क्लिक करें।
3. 4 digit का पासकोड डाले।
4. कैंसल ऑप्शन पर क्लिक करें
5. स्क्रीन लॉक off हो जाएगा ।