IPL 2023 में ही खत्म होगा इस खिलाड़ी का करियर! अपनी ही टीम के लिए बन है सबसे बड़ा बोझ

IPL 2023 में ही भारत केइस खिलाड़ी का करियर लगभग खत्म होने वाला है. IPL 2023 में ये खिलाड़ी सुपर फ्लॉप साबित हुआ है. कई बार मौके मिलने के बाद भी अपनी पिछली गलतियों से सिख नहीं ले रहा है. टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने IPL 2023 में घटिया प्रदर्शन कर खुद अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है. भारतीय टीम से ड्रॉप होने के बाद अब इस खिलाड़ी का आईपीएल करियर भी लगभग खत्म होने वाला है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी इस बार मौका देकर बहुत बड़ी गलती कर दी है. अगले साल IPL नीलामी में इस खिलाड़ी को कोई भी टीम भाव तक नहीं देना चाहेगी.

IPL 2023 में ही इस खिलाड़ी का करियर खत्म

टीम इंडिया के फ्लॉप क्रिकेटर मनीष पांडे को IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने खेलने का लगातार मौका दिया, मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मैच में मनीष पांडे को टीम ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा, लेकिन वह सिर्फ 26 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले भी शनिवार 8 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में मनीष पांडे को दिल्ली कैपिटल्स ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा, लेकिन वह शून्य पर आउट हो गए. मनीष पांडे पहली ही गेंद पर बिना एक भी रन बनाए वापस लौट गए.

This player's career will end

अपनी ही टीम के लिए बना बोझ

मनीष पांडे बेहद घटिया खेल रहे हैं. मनीष पांडे को कई बार मौके दिए गए हैं, लेकिन वो हर बार फ्लॉप हुए. सेलेक्टर्स पहले ही मनीष पांडे का भारतीय क्रिकेट टीम से पत्ता काट चुके हैं और अब उनकी आईपीएल मे भी छुट्टी हो सकती है. मनीष पांडे को IPL 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीदकर बड़ी mistake कर् दी है. मनीष पांडे को टीम में शामिल करना दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा रिस्क साबित हुआ है. मनीष पांडे की कीमत पर ओर भी बेहतर खिलाड़ियों को खरीद जा सकता था, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स बड़ी चूक हो गई. अगर मनीष पांडे ऐसे खेलते रहे तो अगले साल 2024 की IPL नीलामी में कोई भी टीम भाव तक नहीं देगी .

टीम इंडिया के लिए कट गया पत्ता

पहले भी मनीष पांडे साल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स और साल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL खेल चुके हैं, लेकिन खराब खेल के कारण इन टीमों ने मनीष पांडे का पत्ता कट कर् दिया. मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए अब तक 39 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने की 44.31 औसत और 126.15 की स्ट्राइक रेट से 709 रन बनाए. मनीष पांडे कभी कंसिसेटेंट नहीं रहे और यही वजह है कि उनका टीम इंडिया में स्थिरता नहीं रहा. अब नहीं लगता कि वो कभी वापसी भी कर पाएंगे. इस खिलाड़ी को एक समय टीम इंडिया का भविष्य माना जाता था, मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए शानदार डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 86 गेंदों पर 71 रन बनाए थे. इसके बाद अगले ही साल उन्होंने सिडनी में 81 गेंदों पर 104 रन बनाए और टीम की जीत पक्की की थी . लेकिन इसके बाद भी वो टीम इंडिया से लगातार अंदर बाहर होते रहे. इंजरी ने भी उनसे कई बड़े अवसर छीने. इनकी शुरुआत शानदार थी लेकिन इसे वो बड़े करियर में नहीं बदल सके.